
Hey Baby फिल्म में Akshay Kumar की बेटी बनी बच्ची आज हो गई है इतनी बड़ी, फोटो देख यकीन नहीं कर पा रहे लोग
ABP News
Hey Baby Chlid Artist: अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म हे बेबी में एंजल की भूमिका में नजर आने वालीं जुआना संघवी (Juanna Sanghvi) अब बड़ी हो चुकी हैं. लेटेस्ट फोटो देख पहचानना मुश्किल हो जाएगा.
Hey Baby Chlid Artist Juanna Sanghvi: बॉलीवुड (Bollywood) में कई ऐसे छोटे सितारे भी हैं जिन्होंने अपने काम और नाम के बदौलत इंडस्ट्री में अलग जगह बना ली है. हां, हम बात कर रहे हैं. हे बेबी फिल्म (Hey Baby Movie) की उस नन्हीं बच्ची के बारे में जिसने बिना कुछ बोले ही अपनी मुस्कान से सभी का दिल जीत लिया. फिल्म में वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar Daughter) की बेटी एंजल की भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में एंजल की भूमिका जुआना संघवी (Juanna Sanghvi) ने निभायी थी. विद्या बालन (Vidya Balan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बेटी की भूमिका में नजर आने वालीं जुआना संघवी (Juanna Sanghvi) अब बड़ी हो गई हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देख फैंस के लिए विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है कि ये वही क्यूट सी बच्ची है. एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा-ये वही बच्ची है कब हुई इतनी बड़ी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- यकीन ही नहीं हो रहा है. बता दें फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बेटी की भूमिका निभाने वाली एंजल उर्फ जुआना संघवी (Juanna Sanghvi) महज 16 महीने की थीं.