![Hetero ने कोरोना की दवा Molnupiravir के आपात इस्तेमाल के लिए DCGI से मांगी इजाजत](https://c.ndtvimg.com/2021-06/t3i32htg_molnupiravir-covid19-treatment-pill-merck-co-increuters_625x300_29_June_21.jpg)
Hetero ने कोरोना की दवा Molnupiravir के आपात इस्तेमाल के लिए DCGI से मांगी इजाजत
NDTV India
Molnupiravir टैबलेट है और ये माइल्ड मरीजों को दी सकती है. Hetero कम्पनी का क्लीनिकल ट्रायल के आधार पर दावा है कि ये कोरोना मरीज के शरीर से वायरस को 5 दिन में खत्म कर सकता है.
Hetero कम्पनी ने कोरोना की दवा Molnupiravir के आपात इस्तेमाल के लिए DCGI से अनुमति मांगी है. गौरतलब है कि Molnupiravir टैबलेट है और ये माइल्ड मरीजों को दी सकती है. Hetero कम्पनी का क्लीनिकल ट्रायल के आधार पर दावा है कि ये कोरोना मरीज के शरीर से वायरस को 5 दिन में खत्म कर सकता है.फेज थ्री के अंतरिम ट्रायल में 1218 मरीजों पर ट्रायल के बाद ये अनुमति मांगी गई है.इस दवा को merck और Ridgeback Biotherapeutics LP ने तैयार किया है. जो मरीज अस्पताल एडमिट नही है और जिनका घर पर ही इलाज चल रहा है, उन मरीजों के लिए ये दवा कारगर साबित होगी. अंतरिम परिणाम 714 मरीजों के आधार पर किया गया हैMore Related News