
Heroin Smuggling: दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 करोड़ रुपये की हेरोइन की तस्करी की कोशिश, आरोपी युगांडा की महिला गिरफ्तार
ABP News
Heroin Smuggling: दिल्ली में IGI हवाई अड्डे पर 2.02 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक युगांडा की महिला को गिरफ्तार किया गया है. जब्त की गई हेरोइन की कीमत 14 करोड़ रुपये आंकी गई है.
Heroin Smuggling: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम ड्यूटी ऑफिसर्स को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां मंगलवार को देश में 14 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन की तस्करी के आरोप में युगांडा की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. यात्री दुबई से इस हेरोइन को लेकर भारत में प्रवेश कर रही थी.
कस्टम डिपार्टमेंट ने एक बयान में बताया कि 'उसके सामान की गहन तलाशी के बाद बैग के किनारों में छिपी कुछ सामग्री मिली. जांच में पता चला कि यह कुल 2.02 किलोग्राम हेरोइन है.' बयान में कहा गया है कि हेरोइन को जब्त कर लिया गया है. जबकि यात्री को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 14.14 करोड़ रुपये है.