
Hero Price Hike: आज से 3 हजार रुपये तक महंगे होंगे हीरो के टू- व्हीलर्स, मारुति की कारों के भी बढ़ेंगे दाम
ABP News
Hero Motocorp के टू-व्हीलर्स पर आज से दाम बढ़ने जा रहे हैं. कंपनी पिछले महीने ही इसकी घोषणा कर दी थी. वहीं मारुति सुजुकी की कारों के लिए भी आपको आज से ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.
अगर आप भी नई बाइक खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर्स कंपनी हीरो मोटोकॉर्प आज से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही है. हीरो की बाइक्स और स्कूटी के दाम तीन हजार रुपये तक बढ़ेंगे. कंपनी कच्चे माल महंगे होने का हवाला देकर कीमत में इजाफा करने कर रही है. इसके अलावा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कारें भी आज से महंगी हो जाएंगी. अलग-अलग बढ़ेंगी कीमत हीरो मोटोकॉर्प की प्राइस अलग-अलग मॉडल्स और वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग बढ़ाई जाएंगी. कंपनी के अनुसार प्रोडक्ट्स की प्राइस बढ़ने के बाद वाहन की मैन्युफैक्चरिंग में आ रही कॉस्ट को बराबर किया जा सकेगा. हालांकि दाम बढ़ाने के साथ कंपनी ने साफ कर दिया है कि कीमतों को सिर्फ उतना ही बढ़ाया जाएगा, जिससे कस्टमर्स की जेब पर ज्यादा असर ना पड़े.More Related News