
Hemant Soren के लिए मुसीबत बन गया है जमीन का 'जिन्न', सरकार को हटाने के लिए BJP ने बनाया प्लान, जानिए पूरा मामला
ABP News
Hemant Soren Charges: BJP इस मामले को लेकर अब सड़क पर उतर गई है. विरोध प्रदर्शन से लेकर राज्यपाल को रिपोर्ट सौंप दी गई है. राज्यपाल भी रिपोर्ट प्रधानमंत्री और गृहमंत्री तक पहुंचा चुके हैं.
Raghuvar Das Vs Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगे हैं. दावा किया जा रहा है कि एक मुख्यमंत्री ने करीब 1 एकड़ जमीन के लिए खुद ही आवेदन किया और अपने विभाग से आवंटित भी करा लिया. ये जमीन रांची से सिर्फ 30 किलोमीटर की दूरी पर अनगड़ा इलाके में पत्थर खदान से संबंधित है, जिसमें आवेदन कर्ता का पता हेमंत सोरेन कहा है. जमीन के आवंटन के लिए इलाके के अधिकारियों ने भी मंजूरी दे दी और पूरा मामला तीन से 4 महीने में निपटा दिया गया. हेमंत सोरेन के आवेदन में कहा गया कि उन्हें जमीन आवंटित कर दी जाए, ये जमीन पत्थर की खदान की है.
वहीं चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में पता आवंटित जमीन से अलग है. साल 2019 दिसंबर में आई हेमंत सरकार का नाता किसी न किसी वजह से विवादों में रहा है. हालांकि ये पहली बार ही है कि राज्य के सीएम ने जमीन अपने नाम लिखवाने के लिए खुद को ही कटघरे में खड़ा कर दिया हो. हालांकि पार्टी कह रही है कि सीएम को फंसाया जा रहा है.