
Hema-Esha Deol: सालों बाद बेटी ईशा का बड़ा खुलासा- हमे देर रात घूमने भी नहीं देती थीं मां, और जब दूसरे स्टार्स के साथ शूटिंग करती थीं तो...
ABP News
Hema Malini Esha Deol: ईशा देओल ने बताया कई बार वो मां के साथ देश विदेश में फिल्मों के सेट पर भी जाया करती थी और इस दौरान जब हेमा मालिनी दूसरे स्टार्स के साथ शूटिंग करती थीं तो उन्हें कैसे लगता था.
Hema Malini Esha Deol: सुपरस्टार हेमा मालिनी (Hema Malini) हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाईयां देने के बाद अब एक सफल राजनेता बनकर सामने आई हैं. हेमा मालिनी एक ट्रेंड डांसर भी हैं और उन्होंने अपने बेटियों को भी ये कला दी है. हेमा मालिनी सदाबहार एक्रेस है और उन्होंने लाइफ के हर मोड़ पर घर के बाहर निकलकर काम करना जारी रखा है.
मां बनने के बाद भी हेमा मालिनी ने लगातार एक से एक हिट फिल्में दीं. ऐसे में बेटी ईशा देओल ने अपने पुराने दिनों को याद कर बताया है कि जब मां हेमा दूसरे स्टार्स के साथ फिल्मों में काम करती थी तो उन्हें कैसा फील होता था.
More Related News