![Helicopter Crash: राजनाथ सिंह ने हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता से की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/11/d423e022fc1e8ae828a5a8912ba746bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Helicopter Crash: राजनाथ सिंह ने हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता से की बात
ABP News
Rajnath Singh Spoke To Varun Singh Father: वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता ने कहा कि उनका पुत्र अस्पताल से ठीक होकर बाहर आएगा क्योंकि वह एक योद्धा है.
Rajnath Singh Spoke To Varun Singh Father: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल केपी सिंह (रिटायर्ड) से शनिवार को फोन पर बात की. रक्षा मंत्री घटना में एकलौते बचे वरुन सिंह के परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ग्रुप कैप्टन की हालत अब भी नाज़ुक बनी हुई है, हालांकि अभी वो स्थिर हैं.
पिता ने कही ये बात
More Related News