Heavy Rain Patna: दो घंटे की मूसलाधार बारिश में डूब गई राजधानी, शहर के कई इलाकों में घुटने भर पानी
ABP News
बारिश की वजह से पटना के कई वीआईपी इलाके डूब गए हैं. कई मंत्रियों और विधायकों के आवास के बाहर भी पानी लग गया है. हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम की पोल खुल गई है.
पटनाः राजधानी पटना दो घंटे की मूसलाधार बारिश में रविवार को फिर डूब गई. बारिश की वजह से पटना के लगभग इलाकों में घुटने भर तक पानी लग गया. बिहार विधानमंडल में भी बारिश के पानी से जलजमाव हो गया है जहां कुछ ही दिनों के बाद विधानसभा का मॉनसून सत्र भी शुरू होना है. पटना में कुछ दिनों पहले भी मूसलाधार बारिश हुई थी उस दौरान भी विधानमंडल से ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं थीं. रविवार को हुई इस दो घंटे की बारिश में पटना के कई वीआईपी इलाके डूब गए. कई मंत्रियों और विधायकों के आवास के बाहर भी पानी लग गया. इस बारिश ने हर बार की तरह इस बार भी पटना नगर निगम की पोल खोल दी है. पानी लगने वाले इलाकों में पटना का राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, लोहानीपुर समेत कई मोहल्ले शामिल हैं, जहां इस दो घंटे की बारिश ने ही व्यवस्था की पोल खोल दी है.More Related News