
Heavy Rain in UP: नोएडा-गाजियाबाद में कई जगहों पर जलजमाव, पूर्वी यूपी में बाढ़ से परेशान लोग
ABP News
Heavy Rain in UP: यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं.
Heavy Rain in Uttar Pradesh: दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण यूपी के कई शहर जलमग्न हो गए हैं. नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा और पूर्वी यूपी में बारिश और बाढ़ से लोग बेहाल हैं. पूर्वी यूपी में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सैकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दादरी, मेरठ, मोदीनगर और बुलंदशहर के हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. कई जगहों पर भरा पानीवहीं, नोएडा और गाजियाबाद में भारी बारिश के चलते लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जगह-जगह कई फीट तक पानी भर गया है. पानी भरने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.More Related News