Heavy Rain in Bihar: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए जारी किया अलर्ट, सुपौल में हो सकती है अत्यधिक वर्षा
ABP News
पटना मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर और राज्य के बाकी हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में रविवार को बारिश हुई. रविवार को शुरू हुई बारिश अब भी कई जिलों में जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार यानी 19 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व जिले के एक या दो जगहों पर बिजली के साथ मेघगर्जन की संभावना है.
सुपौल के लिए अलर्ट जारी
More Related News