
Heat Wave In Delhi: अप्रैल में गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने की संभावना, मिट्टी के बर्तनों की बढ़ी मांग, AC-कूलर के बढ़े दाम से बिक्री हुई कम
ABP News
Heat Wave In Delhi: भारतीय मौसम विज्ञान भवन के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, लू की शुरुआत 4 अप्रैल से हो सकती है.
Heat Wave In Delhi: नया महीना शुरू हो चुका है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ गई है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक के आइटम भी महंगे हो गए हैं. दिल्ली में आज शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विज्ञान भवन के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, लू की शुरुआत 4 अप्रैल से हो सकती है, जो दिल्लीवासियों के लिए मुश्किलें कहीं ज्यादा बढ़ा देगी. इंडिया गेट पर वीकेंड होने के चलते पर्यटकों की भीड़ देखी जा सकती है.