Heart Care: कोविड के दौर में दिल की बीमारी का खतरा ज्यादा है, कैसे करें खुद का बचाव
ABP News
दिल और लंग्स के मरीजों को कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा है. ऐसे में जो लोग पहले से हार्ट की समस्याओं से जूझ रहे हैं, उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. कुछ आसान टिप्स से दिल को स्वस्थ रख सकते हैं.
Heart Care: कार्डियोवैस्कुलर डिजीजेज यानी सीवीडी भारत में मौत का प्रमुख कारण है. कार्डियोवैस्क्युलर या सर्कुलरी सिस्टम हृदय, धमनियों, शिराओं और रक्त नलिकाओं से बना होता है. इनसे जुड़ी कोई भी समस्या सीवीडी कहलाती है. इस तरह सीवीडी, हृदय और रक्त नलिकाओं से जुड़े कई रोगों का समूह है. शुरू में कोरोना महामारी लंग्स को प्रभावित करने के लिए समझा जाता थी, लेकिन उसने दिल को भी संभावित नुकसान पहुंचाया है. कोरोना काल में दिल की बीमारी से बचाव के उपायMore Related News