Heart Attack At Young Age:5 कारण जो बन सकते हैं कम कम उम्र में हार्ट अटैक की वजह
NDTV India
हार्ट अटैक का होना पहले एक खास उम्र के लोगों में देखा जाता था, लेकिन धीरे-धीरे अब यह बीमारी आम होते जा रही है और इसका शिकार कम उम्र के लोग भी होते जा रहे हैं.
हार्ट अटैक का होना पहले एक खास उम्र के लोगों में देखा जाता था, लेकिन धीरे-धीरे अब यह बीमारी आम होते जा रही है और इसका शिकार कम उम्र के लोग भी होते जा रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक अब 30 से 40 साल के उम्र के लोगों के बीच दिल संबंधी बीमारियां ज्यादा होने लगी हैं. माना जाता है कि हार्ट अटैक का कारण स्ट्रेस यानी तनाव होता है. इसी तनाव से छुटकारे के लिए लोग अक्सर धूम्रपान, नींद की दवाएं या शराब वगैरह पीने लगते हैं और ये नई आदतें दिल के रोगों को और बढ़ा देती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे कारणों के बारे में, जो युवाओं में दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को बढ़ा सकते हैं.More Related News