Health Tips: Winter में आप भी हैं फटी एड़ियों से परेशान? ट्राई करें ये Homemade Pack, तुरंत मिलेगा आराम
ABP News
Health Tips: सर्दियों में महिलाएं सबसे ज्यादा फटी एड़ियों से परेशान रहती हैं. फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए आप अपनी स्किन केयर रूटीन में होममेड पैक शामिल कर सकते हैं.
Homemade Packs For Cracked Heels: सर्दियों के मौसम में महिलाएं अपनी रुखी स्किन को लेकर काफी परेशान रहती हैं. सर्दियों में चेहरा ही नहीं बल्कि हाथ और पैरों की भी स्किन फटने लगती हैं. वहीं सर्दियों में महिलाएं सबसे ज्यादा फटी एड़ियों से परेशानी रहती हैं. इसकी वजह से ना सिर्फ चलने में परेशानी होती है बल्कि यह देखने में भी अच्छा नहीं लगता है. फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए आप अपनी स्किन केयर रूटीन में होममेड पैक शामिल कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ स्किन सॉफ्ट रहेगी बल्कि एड़िया फटने की समस्या भी धीरे-धीरे कम हो जाएंगी. हम यहां आपको कुछ होममेड पैक के बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं होममेड पैक बनाने का तरीका.
एलोवेरा जेल से बनाएं पैक- एलोवेरा जेल से बने पैक पैरो पर अप्लाई करने से पहले स्क्रब जरूर करें.