Health Tips: Winter में आपकी उंगलियां भी हो जाती हैं ठंडी? अपनाएं ये टिप्स
ABP News
Health Tips: सर्दियां शुरू हो गई हैं और ऐसे मौसम में कई लोगों की उंगलियां सूज जाती हैं. वहीं हाथ और पैर हमेशा ठंडे होते हैं. ऐसे में हम कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आपकी उंगलियां ठंडी नहीं होंगी.
Winter Hacks: सर्दियां शुरू हो गई हैं और ऐसे मौसम में कई लोगों के साथ ये समस्याएं होती हैं कि उनकी उंगलियां सूज जाती हैं. हाथ और पैर हमेशा ठंडे होते हैं. वहीं कई बार ऐसी स्थिति हो जाती है कि आपने अगर अंगूठी पहनी हुई है तो वो भी उंगलियों में फंसने लगती है. ये हाथों और पैरों दोनों की उंगलियों के साथ होता है. लेकिन ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करने से आपकी उंगलियां ज्यादा ठंडी नहीं होंगी. चलिए जानते हैं.
सरसों का तेल और लहसुन- सबसे आसान हैक जो आपके हाथ-पैर और उंगलियों को ठंडा होने से बचाएंगी वो है सरसों का तेल. इसे गर्म करें और उसमें लहसुन की कलियां डाल दें. ध्यान रहे जब तेल गुनगुना हो तब उसमें लहसुन डालें लेकिन लहसुन को फ्राई नहीं करना चाहिए. अब इस तेल को अपने हाथों और पैरों में मलें. ये आपकी उंगलियों की परेशानी को दूर करेगा और साथ ही साथ आपको सूजन और दर्द से राहत देगा.