
Health Tips: शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, इन बीमारियों का है इशारा
ABP News
कई बार हमारे शरीर में ऐसे बदलाव होते हैं जिन्हें हम नज़रअंदाज कर देते हैं. ऐसे में आपको शरीर में दिखने वाले बदलाव को तुरंत गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. जिससे लक्षणों को पहचान कर समय पर इलाज हो सके.
आजकल बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को तरह-तरह की परेशानी हो रही है. ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य पर नज़र रखनी चाहिए. अगर आपको शरीर में कुछ बदलाव नज़र आएं तो उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ये किसी गंभीर बीमारी की वजह हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर शरीर में किसी तरह की बीमारी हो रही है तो इसके लक्षण सबसे पहले हमारे शरीर पर दिखते हैं. आपको उन लक्षणों पर गौर करना चाहिए. अगर आपको इनमें से कोई लक्षण नज़र आएं तो इन्हें हल्के में न लें. आपके शरीर में दिखने वाले ये लक्षण किसी गंभीर बीमारी की वजह भी हो सकते हैं. 1- शरीर में सूजन- कई लोगों को सुबह उठकर हाथ-पैरों और चेहरे पर सूजन सी नज़र आती है. फेस फ्लपी सा लगता है. इसे आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. चेहरे पर सूजन का मतलब है कि किडनी में कोई दिक्कत है. अगर शरीर में सूजन आती है तो इससे खून की कमी हो जाती है. कई बार प्रोटीन की वजह से पैरों में सूजन आ जाती है.More Related News