Health Tips: रात में भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना तेजी से बढ़ने लगेगी पेट की चर्बी
ABP News
आजकल लोगों को देर से सोने और सुबह देर तक सोने की आदत है. ऐसे में रात में भूख लगने पर कुछ भी अनहेल्दी खा लेते हैं. नूडल्स, चॉकलटे, सोडा ये ऐसी चीजें है जिन्हें सोते वक्त आपको बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए. इस तरह के खाने से तेजी से वजन बढ़ता है.
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग मोटापे से सबसे ज्यादा परेशान हैं. कोरोना (Corona) महामारी की वजह से लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में बहुत सारे लोगों का वजन बढ़ने लगा है. छोटी-मोटी फिजिकल एक्टिविटी के अलावा घर में करने को कुछ खास नहीं है. घर से काम करने वालों का तो और बुरा हाल है. सुबह से ऑफिस शुरु होता है और रात हो जाती है. बस एक जगह पर बैठे रहने से मोटापा बढ़ने लगा है. वहीं देर तक जागने की आदत की वजह से भूख लगती है. इस चक्कर में रात में कुछ भी अनहेल्दी खाना खा लेते हैं. आपकी इस आदत से वजन तेजी से बढ़ता है. आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रात के वक्त आपको बिल्कुल नहीं खाना चाहिए. एक्सपर्ट्स की मानें तो रात को अनहेल्दी खाने से वजन सबसे ज्यादा बढ़ता है. कुछ लोग देर रात तक खाना खाते हैं और खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं इससे भी मोटापा बढ़ता है. फिट रहने के लिए आपको सोने से कम से कम 3 घंटे पहले डिनर कर लेना चाहिए.More Related News