Health Tips: मिठाईयों पर लगा नकली चांदी का वर्क पहुंचा सकता है नुकसान, इन तरीको से करें पहचान
ABP News
त्योहारों पर मिठाइयों की बढ़ती मांग को देखते हुए दुकानदार मिठाइयों में मिलावट करने लगते हैं. चांदी के असली वर्क के नाम पर बाजार में एल्युमिनियम के वर्क भी बिक रहे हैं, जो कि सेहत के लिए खतरनाक है
Silver Paper on Sweets: 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. ऐसे में अभी से ही मिठाई की दुकानें सज गई हैं. मिठाई की दुकानों पर अलग-अलग तरह की रंग-बिरंगी मिठाईयां चांदी के वर्क में लिपटी हुई नजर आने लगी हैं. वहीं त्योहारों पर मिठाइयों की बढ़ती मांग को देखते हुए दुकानदार मिठाइयों में मिलावट भी करने लगते हैं. इतना ही नहीं, चांदी के असली वर्क के नाम पर बाजार में एल्युमिनियम के वर्क भी बिक रहे हैं. जो सेहत के लिए इतने ज्यादा खतरनाक है कि भविष्य में कैंसर, फेफड़े और दिमाग से जुड़े कई रोगों का कारण बन सकते हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे मिठाईयों पर लगे नकली चांदी के वर्क को पहचान सकते हैं. इस तरह करें असली चांदी के वर्क की पहचान-चांदी के वर्क की पहचान करने के लिए अपनी उंगलियों से मिठाई के ऊपर लगे चांदी के वर्क को पोंछने का प्रयास करें. यदि यह आपकी उंगलियों पर चिपक जाता है, तो इसका मतलब है कि चांदी के वर्क में एल्यूमीनियम मिलाया गया है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसका मतलब है चांदी का वर्क असली और मिठाई खाने से कोई नुकसान नहीं होगा.More Related News