Health Tips: बादाम पिस्ता को भी फेल करता है चिलगोजा, सर्दी-खांसी, दमा और कमजोरी को दूर करता है, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
ABP News
Pine Nuts Benefit: ड्राईफ्रूट्स के साथ आपको डाइट में नट्स भी शामिल करने चाहिए. चिलगोजा एक ऐसा सीड है जो स्वास्थ्य को कई फायदे पहुंचाता है. इससे कमजोरी दूर होती है और सर्दी खांसी दूर रहती है.
Chilgoza Benefits: क्या आप जानते हैं चिलगोजा क्या होता है? शायद नहीं, बहुत सारे लोगों ने तो ये नाम भी नहीं सुना होगा. चिलगोजा एक बहुत ही फायदेमंद सीड है. इसे खाने से काजू बादाम से भी ज्यादा फायदे मिलते हैं. ये पिस्ता, बादाम की तरह ही एक ड्राई फ्रूट है. आयुर्वेद में कई दवाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता है. चिलगोजा खाने से शरीर में ताकत आती है और ठंड में गर्मी बनी रहती है. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए ये शानदार सीड्स हैं. कई दवाओं में चिलगोजा का तेल भी इस्तेमाल किया जाता है. चिलगोगा के फल करीब 2.5 सेमी लम्बा और भूरे रंग का होता है. इसी फल को चिलगोजा कहते हैं. इस फल के अंदर जो बीज निकलता है आपको उसे खाना होता है. सूखने के बाद ये बीज काले हो जाते हैं और इसे छीलने पर खरबूज के बीज जैसे सफेद बीज निकलते हैं. ये बीज काफी मीठे होते हैं. जानते हैं इसके फायदे.
1- खांसी और दमा में फायदेमंद (Pine Seeds In Cough and Asthma)- चिलगोजा खाने से खांसी और दमा जैसी बीमारियों में आराम मिलता है. इसकी तासीर गर्म होती है. इसके लिए आप 5-10 ग्राम चिलगोजा की गिरी पीस लें और इसमें शहद मिलाकर खा लें.