
Health Tips: दांत का दर्द दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम
ABP News
Health Tips: दांत का दर्द ऐसा होता है जिसके होने पर इंसान परेशान हो जाता है और कुछ खा भी नहीं पाता है. ऐसे में हम आपको घरेलू उपाय बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप दांत दर्द से तुरंत राहत पा सकते हैं.
Teeth Care Tips: दांतों में दर्द होना आजकर घर-घर की समस्या है. वहीं कहने के लिए तो दर्द आपके दांत में होता है लेकिन मुंह, सिर, और गर्दन भी दर्द से तड़प रहे होते हैं. दांत का दर्द ऐसा होता है जिसके होने पर इंसान परेशान हो जाता है और कुछ खा भी नहीं पाता है. ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि हम यहां आपको कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप दांत दर्द से तुरंत राहत पा सकते हैं. चलिए जानते हैं.
दांत में लौंग रखें-अगर आपके दांत में दर्द हो रहा है या फिर झंझनाहट हो रही है तो आप अपनी रसोई से एक लौंग लेकर उसे दांत के बीच में दबा लें. जिसमें समस्या हो रही हो. वहीं ध्यान रहे कि इस लौंग को चबाकर ना खाएं बल्कि टॉफी की तरह चूसते रहें. ऐसा करने से आपका दर्द कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाएगा.