Health Tips: क्या आपके मुंह से भी बदबू आती है? हो सकते हैं ये 5 गंभीर कारण
ABP News
कई बार अच्छे डेंटल रूटीन के बाद भी मुंह से बदबू नहीं जाती है. दरअसल ये समस्या आपको कई हेल्थ से जुड़ी वजहों से भी होती है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं मुंह से बदबू आने के कुछ गंभीर कारणों के बारे में.
Healthy Mouth Tips: कई लोगों के मुंह से बात करते वक्त बदबू आती है. ऐसे व्यक्ति से बात करना तो दूर पास खड़े रहना मुश्किल हो जाता है. मुंह की बदबू से कई बार हमें शर्मिंदा होने पड़ता है. दरअसल मुंह से बदबू ज्यादातर दांतों और मुंह की सफाई की वजह से आती है. लेकिन ऐसा हर किसी के साथ हो ये जरूरी नहीं है. कई बार आप एक अच्छा डेंटल रूटीन फॉलो करते हैं इसके बाद भी मुंह से बदबू आती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ये आपको कई हेल्थ से जुड़ी समस्याओं की ओर इशारा है. इस स्थिति में आप कितना भी अच्छा टूथपेस्ट या माउथवॉश इस्तेमाल करते हों इससे मुंह की बदबू पर कोई असर नहीं पड़ता है. आज हम आपको मुंह से बदबू आने के कुछ गंभीर कारणों के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं. मुंह से बदबू आने के गंभीर कारणMore Related News