Health Tips: इस तरह पानी पीना हो सकता है नुकसानदायक, जानिए पानी पीने का सही तरीका
ABP News
आजकल लोग घर या ऑफिस कहीं भी बोतल से खड़े होकर पानी पीने लगते हैं. ये आदत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है. जानिए पानी पीने का सही तरीका.
स्वस्थ रहने के लिए पानी बहुत जरूरी है. आपने बचपन से सुना होगा कि जल ही जीवन है. शरीर के सभी अंगों को ठीक से काम करने के लिए पानी की जरूरत होती है. गर्मियों खासतौर से आपको ढ़ेर सारा पानी पीना चाहिए. तेज धूप और पसीने में शरीर में पानी की कमी होने लग जाती है. जिसकी वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है. कम पानी पीने से हमारी स्किन और बाल बेजान हो जाते हैं. शरीर में बैक्टीरिया, वायरस जैसे इन्फेक्शन होने का भी खतरा होने लगता है. ऐसे में डॉक्टर्स ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं. हालांकि पानी पीने के साथ-साथ पानी पीने का सही तरीका भी अहम है.
अगर आप गलत तरीके से पानी पीते हैं तो ये शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आजकल ज्यादातर लोग गिलास की जगह बोतल से पानी पीते हैं. फ्रिज से ठंडा पानी निकाला और खड़े होकर बोतल से पानी पीने लगते हैं. ऑफिस में भी लोग बोतल लेकर जाते हैं और उसी से पानी पीते हैं. लेकिन ये आदत गलत है. इससे आपको कई नुकसान हो सकते हैं.