Health Tip: सुबह खाली पेट जौ की चाय वजन कम करने और बेहतर पाचन के साथ देती है ये 7 कमाल के फायदे
NDTV India
Barley Tea Benefits: जौ की चाय का एक ताजा कप कई समस्याओं को दूर करने में चमत्कार कर सकता है. जौ की चाय के स्वास्थ्य लाभों की लिस्ट काफी लंबी है. यहां जानें की आपको अपने दिन की शुरुआत इस कमाल की ड्रिंक से क्यों करनी चाहिए.
Health Benefits Of Barley Tea: अगर आप अपनी डेली पी जाने वाली चाय के लिए एक हेल्दी ऑप्शन की तलाश में हैं, तो आपको सुगन्धित जौ की चाय को आजमानी चाहिए. अगर आपने अभी तक जौ की चाय के फायदों के बारे में नहीं जाते हैं तो चिंता मत कीजिए यहां हमने आपके लिए जौ की चाय के स्वास्थ्य लाभों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है. जौ की चाय, जिसे कोरियाई जौ चाय या रोस्टेड चाय के रूप में भी जाना जाता है. यह चाय कोरिया, चीन और जापान में बेहद लोकप्रिय है. क्योंकि इसमें भुना हुआ जौ होता है, इसमें थोड़ा कड़वा, हल्का और अखरोट जैसा स्वाद होता है. जौ की चाय न सिर्फ पाचन को हेल्दी बना सकती है बल्कि ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने, वजन घटाने और नींद को बढ़ावा देने में भी मददगार है. यहां जानें की आपको अपने दिन की शुरुआत इस कमाल की ड्रिंक से क्यों करनी चाहिए.More Related News