Health Rashifal 2022 : स्वास्थ्य मामलों में मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, जानें वार्षिक स्वास्थ्य राशिफल
ABP News
Pisces Health Horoscope 2022 : मीन राशि वालों के लिए वर्ष 2022 कैसा रहेगा? ग्रहों की चाल नए वर्ष में आपके लिए स्वास्थ्य मामलों में क्या लेकर आ रही है, आइए जानते हैं.
Horoscope 2022, Pisces Health Horoscope 2022, Rashifal 2022 : मीन राशि वालों के लिए नया साल सेहत की दृष्टि से कैसा रहने वाला है, आइए जानते है मीन राशि का स्वास्थ्य राशिफल. जनवरी स्वास्थ्य की सामान्य को लेकर चिंता रहेगी, तृतीय सप्ताह में पिता के स्वास्थ्य की सामान्य चिंता दिख सकती है. इस सप्ताह खर्चा बहुत होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी. फरवरी इस समय कुछ अतिरिक्त खर्चें आएगा दवाइयों पर भी खर्चें होंगे.
मार्च दूसरे सप्ताह में स्थिति कुछ गरम हो जाएगी परंतु पित्त-विकार और मानसिक तनाव रहेगा. अप्रैल में शारीरिक कष्ट से सावधान रहें. जुलाई इस समय स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां या रक्त विकार जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं. अगस्त तीसरे सप्ताह में भी यद्यपि आप बहुत निराश रहेंगे. परंतु ठीक इसी समय उत्साह बढ़ाने वाली कोई घटना आएगी. सितम्बर इस समय खान-पान उच्चकोटि का होगा. शुगर पेशेन्ट को मीठे का सेवन कम से कम करना चाहिए. साथ ही शुगर की जांच भी करा सकते हैं. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न खाए. दवा के रियेक्शन व एलर्जी होने की आशंका है. स्मोकिंग करते हो तो न करें, चेस्ट में दिक्कत हो सकती है.