
Health Problems After Menopause: मेनोपॉज के बाद महिलाओं को होने 7 कॉमन परेशानियां, इन समस्याओं से कैसे करें डील
NDTV India
Problems After Menopause: मेनोपॉज होना नेचुरल है या यूं कहें तो ये कोई बीमारी नहीं है. लेकिन मेनोपॉज के बाद महिलाओं को कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं, जो उनकी रोजमर्रा की रूटीन को डिस्टर्ब कर देती है.
Health Problems After Menopause: लंबे समय तक पीरियड्स का ना आना मेनोपॉज कहलाता है. ये 45 से 55 साल की उम्र वाली महिलाओं में देखने को मिलता है. मेनोपॉज होना नेचुरल है या यूं कहें तो ये कोई बीमारी नहीं है. लेकिन मेनोपॉज के बाद महिलाओं को कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं, जो उनकी रोजमर्रा की रूटीन को डिस्टर्ब कर देती है. कई रिसर्च में ये बात भी सामने आई है कि मेनोपॉज के बाद महिलाओ में हार्ट से जुड़ी बीमारोयों का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. पीरियड्स आना एक नेचुरल प्रॉसेस है और 40 साल के बाद मीनोपॉज होना भी उतना ही नेचुरल है. मीनोपॉज के बाद महिलाओं को कई तरह की हेल्थ प्रोब्लम्स का सामना करना पड़ता है. अगर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है कि मेनोपॉज आने का समय करीब आ रहा है, तो इन हेल्थ प्रोब्लम्स के बारे में पहले से जान लें और ये भी जान लें कि इस समस्याओं से आपको डील कैसे करना है.More Related News