
health news: पिता बनने का सपना तोड़ सकती हैं ये चीजें, शादीशुदा पुरुष भूलकर भी न करें सेवन!
Zee News
health news: इन खबर में हम आपको उन चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनसे शादीशुदा पुरुषों को बचना चाहिए...
health news: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में ज्यादातर पुरुष काम के दवाब के चलते अपनी सेहत का ध्यान ज्यादा नहीं रख पाते हैं. उल्टा-सीधा खानपान स्वास्थ्य पर गलत असर डालता है. ऐसे कई फूड्स हैं, जो पुरुषों के यौन स्वास्थ्य (mens health) के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. इन फूड्स का सेवन करने से कमजोरी के अलावा मोटापा, सैक्शुअल, हार्ट प्रॉब्लम, किडनी प्रॉब्लम जैसी समस्याएं हो सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ सालों में सही डाइट ना ले पाने और पोषण की कमी की वजह से पुरुषों की प्रजनन क्षमता (male fertility) प्रभावित हुई है. इसके लिए अनहेल्दी आदतें जैंसे कि शराब और सिगरेट दोषी हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आपकी गलत डाइट न सिर्फ सेक्स लाइफ (sex life) को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि पिता बनने के सपने को भी चकनाचूर कर रही है.More Related News