
Health Insurance Premium में नहीं होगी बढ़ोतरी? IRDAI ने बीमा कंपनियों को दिए सख्त निर्देश
Zee News
Health Insurance: कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर है, सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक इस साल आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम नहीं बढ़ेगा.
नई दिल्ली: Health Insurance: कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर है, सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक इस साल आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम नहीं बढ़ेगा. इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को सख्त निर्देश दिया है कि महामारी की वजह से इस साल बीमा कंपनियां प्रीमियम नहीं बढ़ाएं. मतलब ये कि इस साल अगर आपकी पॉलिसी का रीन्यूअल है या आप नई पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो आप पर ज्यादा प्रीमियम का बोझ नहीं पड़ेगा. हालांकि कोरोना महामारी की वजह से हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और कंपनियों पर प्रीमियम बढ़ाने का भी दबाव है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार और IRDAI ने प्रीमियम बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है और बीमा कंपनियों से कहा है कि वो दूसरे सेक्टर की तरह नुकसान उठाएं या फिर अपने मुनाफेवाले सेगमेंट्स से हेल्थ इंश्योरेंस घाटे की भरपाई करें.More Related News