
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस से खुश नहीं हैं तो पॉलिसी को करा सकते हैं पोर्ट, ये है तरीका
ABP News
Health Insurance: अगर आपने पहले से कोई हेल्थ पॉलिसी ले रखी है और आप उससे खुश नहीं है तो इसे आसानी से दूसरी कंपनी में पोर्ट करा सकते हैं.
How to Port The Policy: कोरोना माहामारी के बाद लोग अब ज्यादा से ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस(Health Insurance) करा रहे हैं. ताकि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी मुसीबत के वक्त आसानी से इलाज हो सके. अगर आपने पहले से कोई हेल्थ पॉलिसी ले रखी है और आप उससे खुश नहीं है तो इसे आसानी से दूसरी कंपनी में पोर्ट करा सकते हैं. ऐसा करने से आपको पुरानी पॉलिसी में मिलने वाले लाभ नई पॉलिसी में भी जारी रहेंगे. ऐसा भी हो सकता है कि नई पॉलिसी में आपको कुछ अतिरिक्त लाभ मिल जाएं.
सबसे पहले यह जान लें कि सिर्फ रेगुलर पॉलिसी ही पोर्ट की जा सकती है. अगर हेल्थ पॉलिसी किसी कारणवश बीच में ही रोक दी गई है तो इसे दूसरी कंपनी में पोर्ट नहीं कराया जा सकता है. अब जानते हैं इस पूरी प्रक्रिया के बारे में:-