Health Care Tips: किचन में रखी इन चीजों से चेहरे पर आएगा Glow, इस तरह करें इस्तेमाल
ABP News
Health Care Tips: हम चेहरे को निखारने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं. ऐसे में स्किन टोन को निखारने के लिए सबसे अच्छा उपाय है घर की नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाए.
Skin Care Tips: हम चेहरे को निखारने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर पार्लर में कई केमिकल वाले फेशियल भी कराता हैं. लेकिन ऐसा करने से हमारे चेहरे पर सिर्फ कुछ समय के लिए ही निखार आता है और इन चीजों का इस्तेमाल करना बंद करने के बाद फिर से हमारा चेहरा बेजान जैसा नजर आता है. ऐसे में स्किन टोन को निखारने के लिए सबसे अच्छा उपाय है घर की नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाए. ऐसे में हम यहां आज ऐसे ब्यूटी टिप्स बता रहे हैं जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है बल्कि ये ब्यूटी बढ़ाने वाली चीजें घर पर ही आसानी से मिल जाती है. आइये जानते हैं.
शहद- शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है. वहीं नींबू फेस पर मौजूद तेल को हटाने और स्किन को निखारने के काम आता है. ऐसे में जब ये फेस मास्क चेहरे पर लगाते हैं तो ये तेल से लड़ने में मदद करता है और आपकी स्किन को नमी देता है. इसे लगाना के बाद अपना चेहरा धोकर पोंछ लें. इस फेस मास्क को हफ्ते में 2 बार 15 मिनट के लिए लगाएं.