![HDFC Credit Card: RBI का बैन हटने के बाद HDFC बैंक ने एक महीने में बनाए रिकॉर्ड 4 लाख नए क्रेडिट कार्ड कस्टमर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/12/01210429/hdfc-bank3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
HDFC Credit Card: RBI का बैन हटने के बाद HDFC बैंक ने एक महीने में बनाए रिकॉर्ड 4 लाख नए क्रेडिट कार्ड कस्टमर
ABP News
HDFC Credit Card: RBI ने बार बार आ रही तकनीकी अड़चनों के चलते पिछले साल दिसंबर में HDFC Bank के क्रेडिट कॉर्ड इश्यू करने पर ये बैन लगाया था. जिसे इस साल अगस्त में हटाने का फैसला किया गया था.
HDFC Credit Card: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बैन के हटने के बाद से HDFC Bank ने चार लाख नए क्रेडिट कार्ड इश्यू किए हैं. बैंक ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, अगस्त में RBI ने नए क्रेडिट कार्ड इश्यू करने को लेकर हमारे ऊपर लगा बैन हटाया था. 21 सितंबर 2021 तक हम रिकॉर्ड चार लाख क्रेडिट कॉर्ड इश्यू कर चुके हैं. बता दें कि, RBI ने बार बार आ रही तकनीकी अड़चनों को ध्यान में रखते हुए पिछले साल दिसंबर में HDFC Bank के क्रेडिट कॉर्ड इश्यू करने पर ये बैन लगाया था.
HDFC Bank के पेमेंट, कंज़्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग और आईटी के ग्रूप हेड पराग राव ने बताया, "इतने कम समय में चार लाख क्रेडिट कॉर्ड की बिक्री बैंक की फास्ट ग्रोथ को दिखाता है. हम आने वाले समय में इसमें और तेजी लाने की कोशिश करेंगे, जिससे हम पिछले आठ-दस महीनों में हुए मार्केट शेयर के नुकसान की भरपाई कर सकें."