![HDFC और पंजाब नेशनल बैंक ने महंगा किया होम लोन, जेब पर बढ़ा EMI का बोझ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/06/01/1164939-home-loan-hike-zee-hindustan.jpg)
HDFC और पंजाब नेशनल बैंक ने महंगा किया होम लोन, जेब पर बढ़ा EMI का बोझ
Zee News
पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी दोनों ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए लोन पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. इससे होम लोन, कार लोन और पर्सन लोन समेत कई तरह के लोन महंगे हो गए हैं.
नई दिल्ली. 1 जून यानी बुधवार को एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए होम लोन को महंगा कर दिया है. एचडीएफसी ने रिटेल प्राइम लेंडिग रेट (RPLR) यानी प्रमुख खुदरा लोन दरों में बढ़ोतरी का फैसला रिया है.
कितना महंगा हुआ होम लोन
More Related News