HC ने दिल्ली हुकूमत को लगाई फटकार, कहा- सारे इंतज़ाम नाकाम, दिया ये हुक्म
Zee News
हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली हुकूमत की पूरा नज़ाम नाकाम हो रहा है और ऑक्सीजन सिलेंडरों व कोविड 19 (Covid 19) मरीजों के इलाज के लिए खास दवाओं की कालाबाजारी हो रही है.
नई दिल्ली: कोरोना मरीज़ों के इलाज के मसले पर दिल्ली हाइकोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) को फिर लताड़ लगाई है. हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली हुकूमत की पूरा नज़ाम नाकाम हो रहा है और ऑक्सीजन सिलेंडरों व कोविड 19 (Covid 19) मरीजों के इलाज के लिए खास दवाओं की कालाबाजारी हो रही है. जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की बेंच ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है. पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, 'क्या आप कालाबाजारी से वाकिफ हैं. क्या यह कोई अच्छा इंसानी कदम है?' बेंच ने यह भी कहा कि रियासती सरकार इस गड़बड़ी को दूर करने में नाकाम रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?