![Havana Syndrome: सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स के साथ भारत आए अधिकारी में मिले हवाना सिंड्रोम के लक्षण, इस बीमारी में होती है ये दिक्कतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/b523f09295c553e3461dfc6f595aed4e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Havana Syndrome: सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स के साथ भारत आए अधिकारी में मिले हवाना सिंड्रोम के लक्षण, इस बीमारी में होती है ये दिक्कतें
ABP News
Havana Syndrome: साल 2016 में क्यूबा की राजधानी हवाना स्थित अमेरिकी दूतावास में तैनात अधिकारी एक-एक करके बीमार पड़ने लगे. जो लोग बीमार पड़े उन्हें कमरों या घरों में अजीब सी आवाजें सुनीं.
Havana Syndrome: हाल ही में भारत आए सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स के साथ अधिकारी को हवाना सिंड्रोम के लक्षण पाए गए हैं. ये बात एक रिपोर्ट में सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक महीने में दो बार ऐसा हुआ है जब अमेरिका के दो अधिकारियों को हवाना सिंड्रोम के लक्षण पाए गए हैं. हवाना सिंड्रोम में कानो में गुंज और दर्द होना, माइग्रेन, उल्टी, कुछ याद नहीं रहना और चक्कर आने जैसे लक्षण होते हैं. साल 2016 में ये क्यूबा की राजधानी हवाना में इसके केस सामने आए थे.
जानकरों के मुताबिक आज से पांच साल पहले साल 2016 में क्यूबा की राजधानी हवाना स्थित अमेरिकी दूतावास में तैनात अधिकारी एक-एक करके बीमार पड़ने लगे. जो लोग बीमार पड़े उन्हें कमरों या घरों में अजीब सी आवाजें सुनीं और शरीर में अजीब सी सेंसेशन महसूस हुई. इस अजीबोगरीब बीमारी को उस वक्त 'हवाना सिंड्रोम' नाम दिया गया.