
Hast Rekha Shastra: हाथ के नाखून में हो ऐसा निशान तो बरसता है पैसा, ऐसे चेक करें अपना भाग्य
Zee News
हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) में बताया गया है कि नाखूनों (Nails) में बनने वाले कुछ निशान बहुत शुभ (Auspicious) होते हैं. वहीं कुछ निशान अशुभ संकेत भी देते हैं.
नई दिल्ली: हाथ की रेखाएं ही नहीं हथेली, उंगली, नाखूनों की बनावट भी व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य बताती हैं. इस बारे में भी हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के बारे में काफी कुछ बताया गया है. आज हम उन बातों के बारे में जानते हैं जो नाखूनों (Nails) के जरिए पता चलती हैं. इसमें नाखूनों पर बनने वाले निशान बहुत अहम हैं.
- जिन जातकों के हाथ की सभी 10 उंगलियों के नाखुनों पर अर्द्ध चन्द्र जैसा आकार हो, वह बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग राजा जैसी जिंदगी जीते हैं.
More Related News