
Hast Rekha: हाथ में बने ये आकृति तो मिलती है अपार धन-दौलत, अपने हाथ में भी चेक करें
Zee News
हथेली की रेखाएं (Palm Lines) बताती हैं कि व्यक्ति की किस्मत कब जागेगी और उसे अमीर (Rich) बनाएगी या नहीं. यदि 3 रेखाएं मिलकर M की आकृति बनाएं तो जातक बहुत वैभवशाली जिंदगी जीता है.
नई दिल्ली: हर इंसान की जिंदगी में उसकी मेहनत, बुद्धिमानी के साथ-साथ किस्मत का भी बड़ा रोल होता है. ज्योतिष की तरह हस्तरेखाएं (Hast Rekha) भी व्यक्ति की किस्मत के बारे में बताती हैं. चूंकि पैसा जिंदगी में बहुत जरूरी है, लिहाजा लोग यह जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं कि उनके पास कितना पैसा रहेगा. वे पैसे के मामले में किस हद तक भाग्यशाली (Lucky) साबित होंगे. हाथ की रेखाओं से इस बारे में आसानी से जाना जा सकता है. इसके लिए उस हाथ की रेखाएं देखी जाती हैं, जिससे आप काम करते हैं. अमूमन ज्यादातर लोग दाएं हाथ (Right Hand) का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, वहीं कुछ लोग बाएं हाथ (Left Hand) का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. - हथेली में मस्तिष्क रेखा, जीवन रेखा और भाग्य रेखा मिलकर M की आकृति बनाएं तो ऐसे लोगों को जिंदगी में अपार धन-दौलत मिलती है. हालांकि उनकी आर्थिक स्थिति में ये बड़ा सुधार शादी के बाद आता है या कम से कम 30 साल की उम्र के बाद आता है.More Related News