Haseen Dillruba Reviews: हसीन दिलरूबा की निगेटिव रिव्यू पर बरसी राइटर कनिका ढिल्लन, जानिए क्या दिया जवाब
ABP News
हसीन दिलरुबा की राइटर कनिका ढिल्लन को फिल्म के लिए काफी तारीफें मिली है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा फिल्म की निगेटिव रिव्यू कनिका को रास नहीं आईं. उनका कहना मेरे लिए दर्शक ज्यादा महत्वपूर्ण है.
फिल्म हसीन दिलरूबा को लोग पसंद कर रहे हैं. 2 जुलाई को रिलीज हुई हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba) भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा और बांग्लादेश में भी सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर रिलीज की गई थी. हसीन दिलरुबा ने अपनी आकर्षक कथानक, शानदार प्रदर्शन और रोमांचकारी अनुभव से दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लन को काफी तारीफें मिली है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म की आलोचना कर रहे हैं. लेकिन कनिका को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कनिका कहती हैं, हम फिल्म की निगेटिव रिव्यू करने वालों से कहीं ज्यादा सकारात्मक रिव्यू करने वालों को महत्व देते हैं. मेरी प्राथमिकता दर्शकों के प्रति ज्यादाकनिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी फिल्म दर्शकों के लिए थी न कि तथाकथित विशेषज्ञ के लिए. मेरी प्राथमिकता निष्ठावान दर्शकों के प्रति ज्यादा है न कि तथाकथित विशेषज्ञों के प्रति. फिल्म में खतरनाक संबंध और घरेलू हिंसा के मुद्दे पर आलोचना झेल रही कनिका ने कहा, मेरे पास बहुत अच्छी-अच्छी रिपोर्ट आई है. मैं इस सकारात्मक रिपोर्ट को ज्यादा महत्व दूंगी क्योंकि अपने देश में इस बात का कोई बेंचमार्क नहीं है कि फिल्म की समीक्षा कौन कर सकता है और कौन नहीं. आमतौर पर इन विषाक्त लोगों के पास पब्लिकेशन के नाम पर एक प्लेटफॉर्म मिल जाता है. मैं इन सब में पड़ना नहीं चाहती. मेरे पास बहुत काम है. मैं फिल्म बनाने में बिजी हूं.More Related News