
Haseen Dillruba Release: घर बैठे ऐसे देख सकेंगे तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरुबा', जानिए कब और कैसे
ABP News
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर हसीन दिलरुबा 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म को आप आज रात 12 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर 'हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर बहुत पहले ही रिलीज हो चुका है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की कहानी रोमांटि और लव ट्राएंगल है. इसमें क्राइम और सस्पेंस भी है. तापसी पन्नू की ट्रेलर में काफी इंटेंस और बोल्ड दिखाई देती हैं. फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की है. इसमें तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी पति-पत्नी के किरदार में हैं. वहीं हर्षवर्धन राणे तापसी के लवर बने हैं. कहानी में पति का खून हो जाता है और इस का शक उसकी पत्नी पर जाता है. पुलिस इसी मामले की जांच कर रही है. पूरी कहानी क्या है और क्या सच है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.More Related News