
Hasan Ali के परिवार का विवाद वाइफ Shamia Arzoo ने सुलझाया, अब PSL से नहीं हटेगा तेज गेंदबाज
ABP News
हसन ने PSL से अपने हटने के पीछे पारिवारिक मुद्दों का हवाला दिया था और बताया था किया कि वह जल्द ही वापस पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेंगे क्योंकि परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है.
PSL 2021: रविवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड को एक बड़ा झटका लगा, जब उनके तेज गेंदबाज हसन अली ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे सीजन से हटने का फैसला किया. हसन ने PSL से अपने हटने के पीछे पारिवारिक मुद्दों का हवाला दिया था और बताया था कि वह जल्द ही वापस पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेंगे क्योंकि परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है. हालांकि, अब सामने आई खबर इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिये बेहद खास है. दरअसल, तेज गेंदबाज ने पीएसएल 2021 से हटने का अपना फैसला बदल लिया है. हसन अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहेंगे और इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलना जारी रखेंगे. फ्रैंचाइज़ी के लिए ये खबर काफी राहत भरी है. क्योंकि हसन अली PSL में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने छह मैचों में 14 की शानदार औसत से 10 विकेट चटकाए हैं.More Related News