
Haryana Schools Timings: हरियाणा में कल से बदलेगी स्कूलों की टाइमिंग, बढ़ती ठंड के कारण लिया गया फैसला, पढ़िए डिटेल्स
ABP News
Haryana School New Timings: हरियाणा के स्कूलों में गिरते तापमान के कारण बदलेगा स्कूलों के संचालन का समय, जानें कब से लागू होगा नया नियम.
हरियाणा के स्कूल के छात्रों के लिए ताजा जानकारी ये है कि आने वाले कुछ दिनों में उनकी कक्षाओं के संचालन का समय बदल जाएगा. बढ़ती सर्दी और गिरते पारे को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. अब हरियाणा के स्कूलों में क्लासेस सुबह दस से दोपहर दो बजे के मध्य संचालित की जाएंगी. दरअसल हरियाणा में एकदम से पारा नीचे गिर गया है और सर्दी काफी बढ़ गई है. ऐसे में वहां की स्टेट गवर्नमेंट ने ये फैसला लिया है. ऑफलाइन क्लासेस की ये नई टाइमिंग 20 दिसंबर 2021 दिन सोमवार यानी कल से लागू होगी.
पहले हरियाणा के स्कूलों में सुबह जल्दी क्लासेस शुरू हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब क्लासेस सुबह दस बजे से शुरू होंगी ताकि बच्चों को सर्दी में परेशानी न हो.