Haryana News: हरियाणा के 6 और जिलों में बढ़ाई गई पाबंदियां, सिनेनाहाल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और पार्क रहेंगे बंद
ABP News
Haryana News: हरियाणा में पहले सिर्फ 5 जिलों में कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे. अब राज्य सरकार की ओर से 6 और जिलों में पाबंदियां कड़ी की गई हैं.
Haryana News: कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 6 और जिलों में पाबंदियां कड़ी करने का फैसला किया है. हरियाणा सरकार ने कहा है कि करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्झर को ग्रुप ए में डाला जा रहा है. इसका मतलब हुआ कि इन 6 जिलों में सिनेमाहाल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और पार्क बंद रहेंगे. इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों को ही आने की इजाजत होगी.
कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से पिछले हफ्ते पाबंदियां लगाने का सिलसिला शुरू हुआ था. शुरुआत में हालांकि राज्य के सिर्फ पांच ही जिलों को ग्रुप ए में रखा गया था और उनमें पार्क, सिनेमाहाल बंद होने जैसी कड़ी पाबंदियां लागू थी. लेकिन अब हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनज़र ग्रुप ए में रखे गए जिलों की संख्या 5 से बढ़ाकर 11 कर दी है.