Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा एलान, अगले सत्र से स्कूलों में पढ़ाई जाएगी 'भगवत गीता'
ABP News
Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अगले एकेडमिक सेशन से राज्यभर के स्कूलों में छात्रों को भगवत गीता का पाठ कराया जाएगा.
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि अगले एकेडमिक सेशन से राज्यभर के स्कूलों में छात्रों को भगवत गीता के 'श्लोकों' का पाठ करना सिखाया जाएगा. यहां एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में यह घोषणा की. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे.
इस महोत्सव के तौर पर गीता ज्ञान संस्थानम् और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में खट्टर ने कहा कि गीता से संबंधित किताबें पांचवीं और सातवीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को गीता का सार अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए क्योंकि इस पवित्र ग्रंथ में संदेश न केवल अर्जुन के लिए बल्कि हम सभी के लिए दिया गया है.