Haryana News: सर्दी शुरू होते ही बढ़ी बिजली की खपत, अब सीएम खट्टर ने विधानसभा में कही ये बात
ABP News
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में बिजली की किल्लत को लेकर कहा कि ऐसी स्थिति नहीं होने दी जाएगी. विधानसभा में सीएम ने कहा कि इमरजेंसी की स्थिति में दूसरे राज्यों से बिजली खरीदी जाएगी.
Haryana News: सर्दी का मौसम आते हरियाणा में बिजली की खपत बढ़ गयी है. मांग बढ़ने के साथ ही पूरे प्रदेश के फीडरों पर ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गयी है. जिसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि बिजली की किल्लत से राज्य के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले भी बाजार दर पर बिजली खरीदी जाती थी.
मुख्यमंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि, "बिजली संकट से बचने के लिए जिस दर पर बिजली मिलती थी, उसी दर से उपलब्ध कराई जा रही है. सरकार राज्य के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देगी. बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी."