![Haryana Lockdown News: हरियाणा में कोरोना लॉकडाउन की मियाद बढ़ी, पहले दी गईं रियायतें रहेंगी लागू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/01/1a110ffa3eb2cfbdc3dc4ba90e195ab5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Haryana Lockdown News: हरियाणा में कोरोना लॉकडाउन की मियाद बढ़ी, पहले दी गईं रियायतें रहेंगी लागू
ABP News
Haryana Lockdown News: राज्य के विश्वविद्यालयों को सलाह दी गई है कि वे अगले शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की योजना बनाएं.
Haryana Lockdown News: हरियाणा सरकार ने रविवार को कोविड लॉकडाउन की अवधि 15 दिन के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया और पहले दी गई ढील जारी रखने की अनुमति दी. राज्य में रेस्तरां, बार, मॉल, क्लबहॉउस और दुकानें खोलने की इजाजत है. मुख्य सचिव विजय वर्धन ने रविवार को जारी एक आदेश में कहा है, ‘‘हरियाणा राज्य में ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा’ को अगले एक और पखवाड़े, 23 अगस्त (शाम पांच बजे) से छह सितंबर (सुबह पांच बजे तक) के लिए विस्तार दिया जाता है. इसके साथ ही पूर्व में जारी आदेशों में दिए गए दिशा निर्देशों को लागू किया जाएगा.’’More Related News