Haryana Landslide: भिवानी में दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी, एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका
ABP News
Haryana Landslide: हरियाणा में भिवानी जिले के दादम खनन स्थल (Dadam Mining Zone) पर रविवार को दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी रहा. शनिवार को भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई थी
Haryana Landslide: हरियाणा में भिवानी जिले के दादम खनन स्थल (Dadam Mining Zone) पर रविवार को दूसरे दिन भी बचाव अभियान जारी रहा. शनिवार को भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई थी. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट मनीष फोगाट ने खनन स्थल पर कामगारों का रिकॉर्ड रखने वाले रजिस्टर का जिक्र करते हुए कहा कि कम से कम एक और व्यक्ति के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है. उन्होंने हेल्पर का काम करने वाले कुछ और लोगों के फंसे होने की संभावना से इंकार नहीं किया क्योंकि हो सकता है कि उनका रिकॉर्ड नहीं रखा गया हो.
कई और लोग हो सकते हैं फंसे
More Related News