![Haryana Coronavirus: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 1 जून से खुल सकते हैं 9वीं से 12वीं तक के स्कूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/04/09103202/2-Free-Higher-Education-for-Girls-in-granted-school-in-Gujarat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Haryana Coronavirus: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 1 जून से खुल सकते हैं 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
ABP News
हरियाणा राज्य में कोरोना की रफ्तार अब कब होती जा रही है. राज्य के 20 जिलों में नए संक्रमण के मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है. ऐसे में अगर ऐसे ही मामलों में गिरावट दर्ज की जाती रही तो कहा जा रहा है कि प्रदेश सरकार 1 जून से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल सकती हैं.
हरियाणा राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में रिकवरी रेट 94.38 पहुंच गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि राज्य सरकार 1 जून, 2021 से 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोल सकती है. गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियो को पत्र भेजकर स्टूडेंट्स, स्कूल में बैंच, कमरों की संख्या सहित इंफ्रास्ट्रक्चर की स्कूल वाइज डाटा भेजेने के आदेश जारी किए हैं. इससे पहले हरियाणा सरकार ने कोरोना के कारण जून की गर्मियों की छुट्टियों को पहले ही घोषित कर दिया था जो अब 31 मई, 2021 को समाप्त हो जाएंगी. बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए कुछ दिशानिर्देशों के तहत स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है.More Related News