Haryana: हरियाणा में अब ऑनलाइन मिलेगी RTI के तहत जानकारी, इस पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन
ABP News
RTI: डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने और पारदर्शिता लाने के लिए हरियाणा सरकार अब राइट टू इंफार्मेशन यानि आरटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शूरू कर दी है.
Online RTI in Haryana: डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने और पारदर्शिता लाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. सरकार के नए फैसले के अनुसार अब राइट टू इंफार्मेशन यानि आरटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. ऐसे में अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही पेपरलेस सेवा ले सकेगा.
इस पोर्टल पर आवेदनहरियाणा में अब आरटीआई के तहत कोई भी सूचना प्राप्त करना आसान हो गया है. इसके लिए कोई भी व्यक्ति rtiharyana.gov.in के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. डिप्टी कमीश्नर यश गर्ग ने कहा कि राज्य में अब आरटीआई के तहत राज्य में लोगों के लिए सूचना प्राप्त करना आसान हो जाएगा. प्रदेश सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक तकनीक को बढ़ाया जा रहा है. सीधी सेवाएं देने लिए पोर्टल, वेबसाइट और साफ्टवेयर विकसित किए गए हैं. अब सरकार द्वारा आनलाइन माध्यम से प्रदेश में पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जाएगा.