
Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज के दिन यूं करें व्रत की शुरुआत, जानें पूजा करने के लिए कौन-सा समय है सही
ABP News
पंचाग के अनुसार कल यानि 9 सितंबर (Hartalika Teej on 9th september) को देशभर में महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी. इस दिन महिलाएं सोलह ऋंगार आदि करके भगवान शिव और माता पार्वती की अराधना करती हैं.
Hartalika Teej Vrat Preparation: पंचाग (hindu calander) के अनुसार कल यानि 9 सितंबर (hartalika teej on 9th september) को देशभर में महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी. ये व्रत पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है. इस दिन महिलाएं सोलह ऋंगार आदि करके भगवान शिव और माता पार्वती की अराधना करती हैं. महिलाएं बहुत ही बेसब्री से व्रत का इंतजार कर रही हैं. कुछ महिलाएं पहली बार हरतालिका तीज का व्रत रख रही हैं, तो चलिए आपके उन सभी सवालों के जवाब हम बताते हैं, जो आपके मन में चल रहे हैं. व्रत वाले दिन की शुरुआत कैसे करें, किस समय व्रत की पूजा करना सही रहता है, पूरा दिन व्रत रखकर क्या-क्या कर सकते हैं, पूजा की थाली में क्या समग्री रखें और व्रत का पारण कैसे करें. पूजन का सही समय (pujan right time)हरतालिका तीज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इसके लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर लें और साफ वस्त्र पहन कर प्रातः काल में पूजा करें. अगर आप जल्दी उठकर पूजा नहीं कर सकते हैं, फिर सूर्यास्त के बाद प्रदोषकाल में पूजा करना सही रहता है. इसमें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.More Related News