Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज के दिन क्यों हो गया था माता पार्वती का हरण, जानें महत्व और पूजा विधि
ABP News
हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है. कहा जाता है कि जो इन व्रतों को पूरी विधि-विधान के साथ करता है उसके जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं.
Hartalika Teej 2021 Date: हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है. हिंदू धर्म में व्रत और त्यौहरों का काफी महत्व है. कहा जाता है कि जो इन व्रतों को पूरी विधि-विधान के साथ करता है उसके जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं, इतना ही नहीं सुख-सम्रद्धी के साथ वैवाहित जीवन में भी शांति बनी रहती हैं. इसलिए महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत पूरे विधि-विधान के साथ करती हैं. ये व्रत सुहागिनों के साथ-साथ कुंवारी लड़कियों के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है. ये व्रत रखने से कन्याओं को मनचाहा वर प्राप्त होता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से वैवाहिक जीवन का सुख और संतान की प्राप्ति होती है. बता दें कि इस बार भाद्रपद माह में हरतालिका तीज का व्रत 9 सिंतबर 2021, गुरुवार को रखा जाएगा. हरतालिका तीज का महत्व (hartalika teej significance)More Related News