Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज का व्रत करने से मिलेगी कलह और तनाव से मुक्ति, जानें इस दिन की व्रत कथा और महत्व
ABP News
Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज का व्रत इस बार 9 सितंबर 2021 को मनाया जाएगा. हरतालिका तीज हर साल भादो मास के शुक्ल पक्ष की तिथि को मनाई जाती है.
Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज का व्रत इस बार 9 सितंबर 2021 को मनाया जाएगा. हरतालिका तीज हर साल भादो मास के शुक्ल पक्ष की तिथि को मनाई जाती है. हिंदू धर्म में हरतालिका तीज के व्रत का बहुत महत्व है. इस दिन सुहागिनें अपनी पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ये व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहती है. हरतालिका तीज के व्रत को पूरे विधि-विधान से सही तरके के साथ करने पर ही लाभ मिलता है. इतना ही नहीं, ये व्रत कुवांरी महिलाएं भी रख सकती हैं. मन चाहा वर पाने के लिए कुंवारी लड़कियां भी भगवान शिव और माता पार्वती के लिए व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज का महत्व (Hartalika Teej Significance)हरतालिका तीज का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. कहते हैं इस दिन व्रत रखने से मनोकामना पूर्ण होती है. वैवाहिक जीवन में शांति बनाए रखने के लिए और पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रंगार करके भगवान शिव की अराधना करती हैं. हरतालिका तीज का व्रत निर्जला किया जाता है. कुंवारी लड़िकयां भी हरतालिका तीज का व्रत रख सकती हैं. कहा जाता है कि मनचाहा वर पाने के लिए इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. कहते हैं कि माता पार्वती ने भी भगवान शिव को पाने के लिए कठिन तपस्या की थी. तब जाकर उन्हें भगवान शिव ने अपनी पत्नी स्वीकार किया था.More Related News