
Hartalika Teej: तीज व्रत से मिला था योगी के इस कैबिनेट मंत्री को नया जीवन, बम हमले में गंभीर रूप से हुए थे जख्मी
ABP News
Prayagraj News: तीज की पूर्व संध्या पर प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी (Abhilasha Gupta) ने महिलाओं के लिए अपने आवास पर तीज महोत्सव (Teej Festival) का आयोजन किया.
Prayagraj Hartalika Teej: अखंड सुहाग की कामना के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा मनाये जाने वाले तीज पर्व की धूम संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में भी मची हुई है. तीज की पूर्व संध्या पर प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी (Abhilasha Gupta) ने इस त्यौहार को मनाने वाली महिलाओं के लिए अपने आवास पर तीज महोत्सव (Teej Festival) का आयोजन किया. तीज महोत्सव में शामिल मेयर अभिलाषा समेत अन्य महिलाओं ने जहां हाथों में मेहंदी रचाकर एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई दी तो वहीं सभी ने संगीत की धुन पर जमकर ठुमके भी लगाए. मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी इस मौके पर खुद को संगीत की धुनों पर थिरकने से रोक नहीं सकीं और उन्होंने भी बाकी महिलाओं के साथ जमकर धमाल मचाया. मेयर ने तीज के परंपरागत गीतों के साथ ही फिल्मी गीतों पर भी जमकर ठुमके लगाए और महफिल में सबके आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. पति के जीवन की सलामती के लिए की प्रार्थनामेयर अभिलाषा गुप्ता के मुताबिक उनके पति और यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर साल 2010 में रिमोट बम से आरडीएक्स ब्लास्ट कराकर जानलेवा हमला कराया गया था. हमले में वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इस दौरान उन्होंने तीज का व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना करते हुए उनसे पति के जीवन की सलामती के लिए प्रार्थना की थी. हालांकि, वो पहले भी तीज का पर्व मनाती थीं, लेकिन तीज व्रत रखने के बाद जब उनकी मनोकामना पूरी हो गई और पति कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी फिर से पैरों पर खड़े हो गए, तो उनके जीवन में तीज पर्व का महत्व काफी बढ़ गया.More Related News